Jobs in Railway: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे भर्ती की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए 23 जुलाई से परीक्षा होगी. देश के 76 शहरों के 260 सेंटर पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें करीब 2.78 लाख कैंडिडेट्स भाग लेंगे. आपको बता दें कि ये एग्जाम का 7वां और अंतिम चरण होगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23, 24, 26 और 31 जुलाई को होगी परीक्षा

ये परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई को होगी. इसी के साथ सभी कैंडिडेट्स के लिए CBT (Computer Based Test) पूरा हो जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना के सख्त प्रोटोकॉल के साथ 6 फेज के पहले स्टेज का सीबीटी हो चुका है. जिसमें करीब 1.23 करोड़ कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. 28 दिसंबर 2020 और 4 अप्रैल 2021 तक ये एग्जाम हुआ है. इसी के साथ 35281 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई.

 

कोरोना प्रोटोकॉल का रखा जा रहा ध्यान

इस परीक्षा में COVID-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिसमें SD-50 मॉड्यूल के तहत सेंटर्स पर सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ कराई जाएगी. अधिकांश कैंडिडेट्स को उनके होम स्टेट में ही सेंटर अलॉट करने की कोशिश की गई. जहां होम स्टेट में सेंटर नहीं दिया जा सका वहां कैंडिडेट्स को पड़ोसी राज्य में समायोजित किया गया. वहीं इसमें रेल कनेक्टिविटी का भी ध्यान रखा गया. 

 

RRB की वेबसाइट्स पर मिलेगी जानकारी

परीक्षा के 10 दिन पहले RRB की सभी वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स परीक्षा का शहर और डेट का लिंक देख सकेंगे. वहीं SC/ST कैंडिडेट्स फ्री ट्रेवलिंग अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा के 4 दिन पहले ई कॉल लेटर्स डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा. वहीं ई मेल और मोबाइल पर भी जरूरी जानकारी भी भेज दी जाएगी. सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो लेटेस्ट अपडेट के लिए सिर्फ RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें. वहीं आरआरबी की सभी  वेबसाइट पर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. 

कैंडिडेट्स को दी गई सलाह

वहीं कैंडिडेट्स को सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस को पालन करने की सलाह दी गई है. उन्हें फेस मास्क पहन कर ही आने की परमीशन होगी. इस बारे में ई कॉल लेटर में डिटेल में जानकारी दी गई है. वहीं टेस्ट सेंटर्स पर मोबाइल, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, बेल्ट इत्यादि चीजें मना हैं. वहीं RRBs भी इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. टेस्ट सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिग, मास्क, सैनिटाइजर्स, शिफ्ट को छोटा करना इन चीजों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.