SSC CGL 2023 Registration Begins: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम यानी सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन किया है. जो कैंडिडेट्स जो एसएससी सीजीएल में निकले इस पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे एसएससी की वेबसाइट  ssc.nic.in.  पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. SSC CGL 2023 Registration Begins: कितने पदों के लिए होगी सीजीएल परीक्षा एसएससी (SSC)  की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली सीजीएल परीक्षा (cgl exam) के माध्यम से केंद्र सरकार (Central government) के मंत्रालयों, विभागों और ऑर्गनाइजेशन में हजारों पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों (candidates) का सिलेक्शन किया जाता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 7500 वैकेंसी भरी जाएंगी. हालांकि ये संख्या सांकेतिक है जिसमें बदलाव संभव है. SSC CGL 2023 Registration Begins: यहां देखें जरूरी तारीखें एसएससी सीजीएल एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 3 मई 2023 है. आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 7 मई को खुलेगी. ये सुविधा दो दिन यानी 7 और 8 मई के लिए मिलेगी. SSC CGL 2023 Registration Begins: इस दिन होगी परीक्षा एसएससी सीजीएल टियर वन सीबीटी परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा. SSC CGL 2023 Registration Begins: जानें क्या है योग्यता इस पोस्ट के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. SSC CGL 2023 Registration Begins: एप्लीकेशन फीस कितनी है इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा. महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.