SBI Apprentice Recruitment 2023: अगर आप बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर है. SBI Apprentice Recruitment 2023: कितने पदों पर की जाएगी भर्ती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के नोटिफिकेशन के मुताबिक,  इस भर्ती के माध्यम से 6160 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं अप्लाई-sbi.co.in SBI Apprentice Recruitment 2023: ये है महत्वपूर्ण डेट्स 1 सितंबर 2023-इस दिन से आवेदन शुरु हुए हैं. 21 सितंबर 2023-ये आवेदन की लास्ट डेट है. SBI Apprentice Recruitment 2023: जानें कब होगी परीक्षा इसके लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 में होगी. SBI Apprentice Recruitment 2023: इसके लिए क्या चाहिए योग्यता अगर आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. SBI Apprentice Recruitment 2023:कौन कर सकता है अप्लाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों की उम्र 20 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए. SBI Apprentice Recruitment 2023: क्या है सेलेक्शन प्रोसेस इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी. जिसमें 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. यह 2 घंटे की परीक्षा होगी. SBI Apprentice Recruitment 2023: जानें विषय को लेकर डीटेल आपको बता दें कि इस परीक्षा में 13  क्षेत्रीय भाषाओं में क्वेश्चन सेट किए जाएंगे. जिसमें की इंग्लिश और जनरल नॉलेज के क्वेश्चन इंग्लिश में सबके लिए एक जैसे होंगे. इसके अलावा अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी. SBI Apprentice Recruitment 2023: कितनी देनी होगी आवेदन फीस इस पोस्ट के लिए फॉर्म भरने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 300 रुपये फीस देनी होगी. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी. SBI Apprentice Recruitment 2023: आवेदन कैसे करें सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. होम पेज पर आपको career का सेक्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज दिखेगा. उस पर आपको जॉब के कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. वहां आपको SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करना है. फिर आपको apply online पर क्लिक करना होगा. सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें पेमेंट करें और सब्मिट कर दें.