UPPSC Lecturer Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने लेक्चरर के पद पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 22 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यूपीपीएससी (UPPSC) की इस परीक्षा के जरिये मोटी सैलरी पर सरकारी नौकरी पाने के लिए यह आपके लिए शानदार मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - लेक्चरर (GIC & GGIC)

खाली सीटों की संख्या - 1473 

योग्यता - संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सटी से)

पे स्केल - 47600–151100/ रुपये प्रति माह (लेवल - 8 के मुताबिक)

उम्रसीमा - 21 से 40 साल मैक्सिमम (उम्र का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा)

एप्लीकेशन फीस (UPPSC Lecturer Recruitment 2021 exam fee)

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की इस परीक्षा में शामि होने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 125 रुपये, यूपी के एससी, एसटी कैंडिडेट को 65 रुपये और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट को 25 रुपये जमा करने हैं. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए कर सकते हैं. 

(PTI)

जरूरी तारीख

ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की शुरुआत - 22 दिसंबर 2020

ऑनलाइन एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 18 जनवरी 2021

फीस पेमेंट की आखिरी तारीख - 18 जनवरी 2021

ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख - 22 जनवरी 2021

ऐसे करें अप्लाई (How to apply)

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) में अप्लाई ऑनलाइन करना है. इसके लिए कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसमें कैंडिडेट का सलेक्शन दो चरणों में लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. नौकरी करने की जगह उत्तर प्रदेश है. इस वैकेंसी में पुरुष कैंडिडेट के लिए 991 और महिला कैटेगरी के लिए 482 सीटें हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें