Sarkari Naukri: अगर आप पुलिस में भर्ती होकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. हरियाणा पुलिस में मेल कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग के कमांडो विंग (ग्रुप-सी)  के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो जाएगी. ऐसे में योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स  adv12021.hryssc.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 520 पदों पर भर्ती 

बता दें कि कॉन्स्टेबल के कुल 520 पद भरे जाने हैं. हालांकि कैटगरी के अनुसार अलग-अलग पदों की संख्या है. ऐसे में कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. वहां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कैटगरी वाइज डिटेल मिल जाएगा. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होने चाहिए. इसके समकक्ष की गई पढ़ाई भी चल सकती है, लेकिन शर्त है कि मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत को बतौर अनिवार्य विषय अध्ययन किया हो. वहीं, अगर आयु सीमा की बात की जाए, तो सभी वर्गों के उम्मीदवार की आयु 18 से 21 साल के बीच होने चाहिए. इसके लिए गिनती एक जून से की जाएगी. 

आवेदन का प्रोसेस

आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है. ऐसे में उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट adv12021.hryssc.in पर जाना होगा. 14 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया 29 जून तक चलेगी. हालांकि, उम्मीदवार 5 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं. 

सलेक्शन की प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों को पीएमटी, पीएसटी और नॉलेज टेस्ट देना होगा. इसके आधार पर मेरिट बनेगी और चयन किया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.