Sarkari naukri: अगर आपने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है या आपके पास एम.एससी., एम.एस. या एम.सीए. (M.Sc./MS/MCA/B.E./B.Tech) किया है तो आपके पास साइंटिस्ट पद पर सरकारी नौकरी (sarkari naukri) पाने का शानदार मौका है. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के तहत काम करने वाले नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) ने साइंटिस्ट पद पर वैकेंसी निकाली है. अगर इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को आप पूरी करते हैं तो 10 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - साइंटिस्ट, टेक्निकल साइंटिस्ट

खाली सीटों की संख्या - 495 

पे स्केल - 56100 – 177500/- रुपये, 35400 – 112400/- रुपये

उम्रसीमा - 30 साल

योग्यता - M.Sc./MS/MCA/B.E./B.Tech

परीक्षा फीस

इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले जनरल और दूसरे कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 800 रुपये जमा करना होगा. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है.

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 26 फरवरी 2020 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 10 अप्रैल 2020

यहां करें अप्लाई

इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://www.calicut.nielit.in/nic/ वेबसाइट पर विजिट करें. वैकेंसी के लिए सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई ही करना होगा. कोई दूसरा ऑप्शन वैलिड नहीं होगा. 

इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट website www.nielit.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं. साइंटिस्ट पद पर कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें, इसमें जन्मतिथि की गणना 26 मार्च 2020 के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी में अगर आपका सलेक्शन होता है तो आपकी पोस्टिंग भारत में कहीं भी हो सकती है.