Government Job: सरकारी कंपनी नाल्को (NALCO) में ग्रेजुएट इंजीनियर के तौर पर सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए अप्लाई करने का आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट 2 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. पहले इसकी आखिरी तारीख 9 अप्रैल 2020 थी. बता दें, इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हो और उसने गेट 2020 (GATE 2020) परीक्षा भी क्वालीफाई कर लिया हो. नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminum Company Limited) की इस वैकेंसी के लिए अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट का सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - ग्रेजुएट इंजीनियर

खाली सीटों की संख्या - 120

योग्यता -  बी.टेक./बी.ई. (कम से कम 65 प्रतिशत अंक के साथ) 

उम्रसीमा - 30 साल

पे स्केल - 40,000-3%-1,40,000 रुपये (एक साल की ट्रेनिंग के बाद पे स्केल 60,000 - 3% -1,80,000 रुपये होगा)

यहां कर सकते हैं अप्लाई

परीक्षा फीस

नाल्को की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे. इसी तरह अगर कैंडिडेट एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन है तो परीक्षा फीस 100 रुपये जमा करना होगा. फीस पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं.

नालको की तरफ से जारी नोटिफिकेशन

जरूरी तारीख

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 20 मार्च 2020

ऑनलाइन अप्लाई करने की बढ़ी हुई नई आखिरी तारीख - 2 मई 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नाल्को की वेबसाइट https://nalcoindia.com पर भी विजिट कर सकते हैं. बता दें, इस वैकेंसी के तहत नौकरी करने का स्थान ओडिशा है.