NHM MP Recruitment 2020: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत भर्ती निकाली गई है. इसमें कंसलटेंट पदों के लिए भर्ती की जानी है. तय फॉर्मेट के जरिए कैंडिडेट 27 July 2020 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. NHM MP Recruitment 2020 के तहत निकाली गई भर्ती के लिए Online Applications 13 से 27 July 2020 के बीच जमा किया जा सकता है. अप्लीकेशन जमा करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले sams.co.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 27 July 2020
  • 13 July 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई

 

NHM MP Recruitment 2020 Vacancy Details

  • स्टेट कंसलटेंट - 1 Post
  • कंसलटेंट HR - 1 Post
  • कंसलटेंट HR टेक्निकल - 1 Post
  • कंसलटेंट Mobile Health Services - 1 Post

ये होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

  •  स्टेट कंसलटेंट - BDS/BUHS/BAMS में मेडिक ग्रेजुएट.
  •  कंसलटेंट HR - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBA HR.
  •  कंसलटेंट HR टेक्निकल - किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Tech./BE/BCS के साथ MBA.
  •  कंसलटेंट Mobile Health Services - Health Management या Health Administration में PG Degree या Diploma.

 उम्र - 21 से 45 साल

कंसलटेंट पोस्ट के लिए ये होगी सैलरी - Rs. 45000/

 NHM MP Recruitment 2020 के लिए इस तरह करें अप्लाई

जो कैंडिडेट इस भर्ती में इंट्रेस्टेड हैं वो 27 July 2020 के पहले इन पोस्टों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंटाआउट निकाल कर जरूर रख लें.