एक परीक्षा जिसको लेकर 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 कैंडिडेट इंतजार में हैं, उनके लिए एक जरूरी खबर है. आपको बता दें कि एनटीपीसी की पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (RRB NTPC CBT 1) रोक दी गई है. आरआरबी एनटीपीसी ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जैसा कि आपको पता है कि इस परीक्षा के तहत 35000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकी वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि कि एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ में यह बताया गया था कि पहले चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) जून से सितंबर के बीच होगी, लेकिन अब इसे रोक दी गई है. इसमें कहा गया है कि एग्जाम का नया शेड्यूल आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किये जाएंगे. आरआरबी ने सभी कैंडिडेट से वेबसाइट पर विजिट करते रहने की अपील की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

माना जा रहा है कि यह परीक्षा तुरंत नहीं होगी. इसमें थोड़ा समय लग सकता है. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन के लिए जल्द ही एक एजेंसी की नियुक्ति भी सरकार करने जा रही है. कहा जा रहा है कि एजेंसी नियुक्त होने के बाद ही अब परीक्षा ली जाएगी और इसमें करीब एक से दो महीने का वक्त लग सकता है.