RPSC Recruitment 2022 Check Eligibility:  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुछ पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसके लिए तीन फरवरी यानी कल से आवेदन शुरू हो चुके हैं. अगर आप भी यहां नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो अपनी योग्यता के मुताबिक अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन करने से पहले वह इस बात को सुनिश्चित कर लें कि वह नोटिफिकेशन द्वारा मांगी गई सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं. सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत विवरण को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही उम्मीदवार इस नौकरी के लिए अप्लाई करें.  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर इस नौकरी से संबंधित हर जानकारी मुहैया कराई गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अप्लाई करने से पहले पढ़ लें नोटिफिकेशन

03 फरवरी 2022 से जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट, जूनियर जियोफिजिसिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च 2022 है. लिहाजा इससे पहले ही उम्मीदवारों को अप्लाई करना होगा वर्ना उनका एप्लिकेशन फॉर्म अमान्य करार दे दिया जाएगा. 

जानिए किस पद पर है कितनी वैकेंसी

टेक्निकल असिस्टेंट- हाइड्रोजियोलॉजी: 36

जूनियर जियोफिजिसिस्ट: 05

जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट: 08

तकनीकी सहायक – रसायन विज्ञान: 04

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताओं की मांग की गई है जिसकी विस्तार जानकारी आप नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं.