रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो  RITES की ऑफिशियल वेबसाइट recruit.rites.com पर जाकर 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा. तो चलिए जानते हैं डीटेल. ये है वैकेंसी डीटेल्स इस भर्ती के माध्यम से 91 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके जरिए सुपरवाइजर कम कंस्ट्रक्शन मैनेजर को 5 पोस्ट, ड्राफ्ट्समैन के लिए 13 पोस्ट, क्वालिटी एश्योरेंस एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग के लिए 2 पद, फील्ड क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के 71 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग डिग्री चाहिए. अगर आप सुपरवाइजर कम कंस्ट्रक्शन मैनेजर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री होनी चाहिए.वहीं ड्राफ्ट्समैन के लिए 10वीं की डिग्री के साथ सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट/ड्राफ्ट्समैन (सिविल) आईटीआई ट्रेड्समैन शिप, अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट, कैड ऑपरेटर (ऑटोकैड/सिविल) की डिग्री होनी चाहिए. क्वालिटी एश्योरेंस एंड कंट्रोल इंजीनियर के लिए सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं फील्ड क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के लिए अप्लाई करना है तो सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम बैचलर डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए. क्या है इस पोस्ट के लिए एज लिमिट ​​​​ इस पोस्ट के लिए 55 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इंटरव्यू के आधार पर होगा सेलेक्शन इस पोस्ट के लिए सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा.  इंटरव्यू  में आपको अपने  सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा. इस पोस्ट के लिए आप अपनी पसंद अनुसार भाषा में इंटरव्यू दे सकते हैं. कब होगा इंटरव्यू रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) के लिए परीक्षा का आयोजन 13 से 20 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. कहां होगा इंटरव्यू AB-435, ब्लॉक-A, निर्माण नगर जयपुर, राजस्थान-302019 कितना लगेगा आवेदन फीस इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं देनी होगी. कितनी मिलेगी सैलरी सुपरवाइजर कम कंस्ट्रक्शन मैनेजर के लिए सिलेक्शन होने पर आपको 24040 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. ड्राफ्ट्समैन को 14317 रुपए, क्वालिटी एश्योरेंस एवं कंट्रोल इंजीनियर (डिग्री) को 23340 रुपए, वहीं फील्ड क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर (डिप्लोमा)पास को 17853 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत 2 recent passport size colour photographs High School certificate for proof of Date of Birth Certificates of Academic & Professional qualifications and statements of marks of all the qualifications for all semesters/years (Xth, XIIth, Diploma/ Graduation/ Post-Graduation as applicable) EWS/ SC/ST/OBC Certificate in the prescribed format by Govt. of India (if applicable) Proof of Identity & Address (Passport, Voter ID, Driving License, Aadhaar Card etc) PAN Card Proof of different periods of experience as claimed in the Application Form (if applicable) Any other document in support of your candidature PWD Certificate as per latest format (if applicable). Detailed CV/Resume. ऐसे करें आवेदन आवेदन करने के लिए आपको RITES की वेबसाइट, http://www.rites.com पर जाना होगा. यहां जाकर आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. सबसे लास्ट में आवेदन की एक कॉपी अपने पास रख लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक