आईटीआई (ITT) प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्वी मध्य क्षेत्र (SECR) बिलासपुर में विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस करने का सुनहरा मौका है. एसईसीआर द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2019-20 के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में अप्रेंटिस एक्ट 1961 और अप्रेंटिस नियम 1962 के तहत अप्रेंटिस करन वालों का चयन किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार भारत सरकार की वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in पर 16 जून से 15 जुलाई 2019 के बीच आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुल्क- अप्रेंटिसशिप का आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

उम्र- आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. 

रिक्तियों की संख्या - 432 पद. ये पद स्टेनोग्राफर इंग्लिश, फिटर, वायरमैन, आरएसी मैकेनिक, प्लंबर, पेंटर, मशीनिस्ट और शीट मेटल वर्कर आदि ट्रेड के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी ले सकते हैं.