QS Graduate Employability Rankings 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (IISc) और 6 IIT (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) ने QS Graduate Employability Rankings (क्यूएस ग्रेजुएट रोजगार संबंधी रैंकिंग) में टॉप 500 यूनिवर्सिटी में जगह बनाई है. इसकी घोषणा गुरुवार (23 सितंबर, 2021) को हुई. IIT Bombay ने रैंकिंग में भारतीय संस्थानों में टॉप रैंक हासिल किया है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय यूनिवर्सिटी ने भी जगह बनाई है, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी और कलकत्ता यूनिवर्सिटी शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिस्ट में निजी यूनिवर्सिटी भी शामिल

निजी यूनिवर्सिटी में ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सोनीपत और बिट्स पिलानी का नाम भी लिस्ट में शामिल है. 6 आईआईटी में IIT बॉम्बे को 101-110 रैंक के बीच रखा गया है, जबकि आईआईटी दिल्ली को (131-40) और आईआईटी मद्रास को (151-60) के बीच रखा गया है. वहीं आईआईटी खड़गपुर को (201-50), आईआईटी कानपुर को (251-300) और आईआईटी रुड़की को (500) रैंक दिया गया है. IISc बेंगलुरु और ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का स्थान लिस्ट में 301-500 की कैटेगरी में सामने आया है. इसी तरह से बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी (BITS Pilani) और मुंबई यूनिवर्सिटी का रैंक 250-300 के बीच आया है.

'स्किल्ड ग्रेजुएट्स की बहुत ज्यादा जरूरत'

लंदन स्थित क्वाकक्वारेली साइमंड्स (क्यूएस) ने अपनी वेबसाइट पर एक नोट में कहा कि ‘‘दुनिया कोविड-19 महामारी के प्रभावों से उबर रही है, निसंदेह, ऐसे में आधुनिक नियोक्ताओं को स्किल्ड और गुणवत्ता युक्त ग्रेजुएट्स की बहुत ज्यादा जरूरत है.’’ इसमें कहा गया है कि रैंकिंग में आने वाले हर विश्वविद्यालयों ने आधुनिक कार्यस्थलों के लिये कौशल युक्त स्नातक (Skilled graduate) तैयार करने की क्षमता प्रदर्शित की है. 

दुनिया में ग्रेजुएट्स के बीच काफी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर छात्रों को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए कि उनका विश्वविद्यालय पूर्णकालिक रोजगार (Full-time employment) के लिये किस तरह से उन्हें तैयार करता है. वहीं कैसे वह global employers से जोड़ता है और जरूरी कौशल एवं ज्ञान का विकास करता है. संस्था ने कहा कि दुनिया भर के higher educational institutions की रैंकिंग करते समय QS इस बात पर विचार करता है कि एंप्लॉयर्स  के बीच संस्थानों की किस प्रकार की प्रतिष्ठा है और संस्थान कंपनियों के साथ किस प्रकार से जुड़े हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें