IT और IT सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में कर्मचारियों की बंपर भर्ती के चलते 2022 में ऑफिस स्पेस में जबरदस्त डिमांड देखने को मिल सकती है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट फर्म एनॉरॉक (property consulting firm Enorock) की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की टॉप इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (top information technology) और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल सर्विस (information technology enabled service) कंपनियों के बिजनेस में मजबूत तेजी देखने को मिली, ज्यादातर बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफार्म (online platform) पर आ गए, लिहाजा बीते साल और मौजूदा वित्तवर्ष में कंपनियों को ज्यादा कर्मचारियों की भर्ती करनी पड़ी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनियों को ज्यादा बड़ा ऑफिस चाहिए होगा (Companies will need a bigger office)

फिलहाल ज्यादातर कंपनियों ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानि घर से काम करने की सुविधा दे रखी है लेकिन हालात सामान्य होते ही कर्मचारी ऑफिस लौटेंगे और कोविड नियमों (Covid rules) को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) बनाए रखने के लिए लो डेंसिटी फॉर्मूले पर ऑफिस डिजाइन किए जाएंगे. यानि मौजूदा वर्क प्लेस के मुकाबले करीब 33% ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी.

IT कंपनियों में बंपर भर्तियां (Bumper recruitment in IT companies)

कोविड काल में देश की जानी मानी IT कंपनी TCS ने वित्तवर्ष 2021 के पहले नौ महीनों में 21 हजार कर्मचारियों की भर्ती की. इसी दौरान इन्फोसिस ने 7 हजार और विप्रो ने साढ़े 7 हजार कर्मचारियों की भर्ती किया. HCL ने वित्तवर्ष 2021 की पहली तीन तिमाहियों में साढ़े 6 हजार कर्मचारियों की भर्ती की. इतना ही नहीं अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी कॉग्नीजेंट ने 2020 में 17 हजार कर्मचारियों को भर्ती किया तो वहीं 2021 में कंपनी और 23 हजार कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना पर काम कर रही है. फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी कैपजेमिनी की भी 2021 में 30 हजार कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना है जो कि बीते वर्ष के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक होगा.

कैसे बढ़ेगी ऑफिस स्पेस की डिमांड ? (How will the demand for office space increase?)

कोविड काल के चलते हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग एक जरूरत बन गई है. लिहाजा कंपनियों के लिए डी-डेंसिफिकेशन उपायों को अपनाना जरूरी होगा. आमतौर पर जहां प्रति कर्मचारी के लिए औसत 80 वर्गफीट जगह की जरूरत पड़ती थी वो अब सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को ध्यान में रखते हुए 120-130 वर्गफीट हो जाएगी. यानि मोटे तौर पर प्रति कर्मचारी 33 फीसदी अधिक जगह की जरूरत होगी. इसी आंकड़े को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 2022 में ऑफिस स्पेस सेग्मेंट में बेहतर मांग आ सकती है. हलांकि गौर करने वाली बात ये भी है कि 2021 में जनवरी से मार्च के बीच ऑफिस लीजिंग में 30-35फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.