NTPC Recruitment 2021: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी ने 230 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेड्स के लिए सहायक इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. इच्छुक कैंडिडेटस www.ntpc.co.in पर 10 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

230 पदों के लिए वैकेंसी (Vacancy for 230 posts)

NTPC में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेड्स के लिए अनुभवी सहायक इंजीनियरों की भर्ती की घोषणा की गई है. इच्छुक उम्मीदवार www.ntpc.co.in पर 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए कुल 230 पोस्ट अवेलबल हैं, जिनमें से 200 सीटें सहायक इंजीनियर (assistant engineer) के लिए और 30 सीटें सहायक रसायनज्ञ ( assistant chemist) पदों के लिए हैं. उम्मीदवारों को पहले उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद उन्हें दस्तावेज सत्यापन (document verification) के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

assistant engineer के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कैंडिडेट को संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं assistant chemist पदों के लिए किसी भी यूजीसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ Chemistry में MSc होना चाहिए.

ऐसे करें अप्लाई (How to apply)

-एनटीपीसी करियर की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाएं.

-होमपेज पर अनुभवी असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें

-एक नया पेज आएगा उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘Click here to apply’आएगा

-अगले पेज पर drop-down menu से functional area का सलेक्शन करें

-निर्देशों और दूसरे डिटेल को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पर क्लिक करें

-आवेदन पत्र में जरूरी डिटेल दर्ज करें और स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें

-फीस भुगतान करें और कन्फर्मेशन की एक कॉपी डाउनलोड कर लें

आयु सीमा (Age limit)

अधिकतम आयु सीमा 30 साल है, हालांकि Reserved categoriesके उम्मीदवारों को सरकार के मानदंडों के अनुसार छूट मिलेगी.

अनुभव (experience)

संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साल की योग्यता के बाद (post-qualification) का अनुभव. ज्यादा जानकारी के लिए ntpccareers.net पर विजिट करें.

इतनी होगी फीस (This will be the fee)

सामान्य/EWS/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि महिला और आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

1,20,000 रुपये तक वेतन (salary Up to Rs 1,20,000 )

चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें