NTPC Recruitment 2021: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant engineer) और असिस्टेंट केमिस्ट (Assistant chemist) की भर्ती के लिए वैकेंसी (Vacancy) जारी की है. इस वैकेंसी (NTPC भर्ती 2021) के तहत कुल 230 पद भरे जाएंगे. वैकेंसी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेड्स और केमिस्ट से भरी जाएंगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और इसके लिए आखिरी तारीख 10 मार्च है. एनटीपीसी भर्ती (एनटीपीसी भर्ती 2021) के लिए एप्लिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर उपलब्ध है. सबसे जरूरी बात यह है कि जिन कैंडिडेट्स को यहां नौकरी की जरूरत है, उन्हें अच्छा सैलेरी मिलेगा. इसके लिए चयनित कैंडिडेट्स को 30,000 से 120,000 रुपये का वेतन मिलेगा.

कितनी वैकेंसी भरी जाएंगी? (How many vacancies will be filled?)

इस भर्ती में कुल 230 पद भरे जाएंगे. इनमें से 200 इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेडों के लिए और 30 केमिस्ट के लिए होंगे. भर्ती की घोषणा 23 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है.

जरूरी दस्तावेज (Required documents)

सहायक अभियंता के पद के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी recognized institute से ग्रेजुएशन होना जरूरी है. असिस्टेंट केमिस्ट के पास 60% अंकों के साथ एमएससी की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को 30,000 से 120,000 रुपये का वेतन मिलेगा. 

आवेदन कैसे करें (how to apply)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाना होगा. इसमें आपको जॉब एप्लीकेशन भरने के ऑप्शन दिखाई देंगे. यहां Latest notification folder में अनुभवी सहायक अभियंताओं (Experienced assistant engineers) और अनुभवी सहायक केमिस्ट (Experienced assistant chemist) ऑप्शन की भर्ती पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करनी होगी. इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा. इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड लिखा होगा. इस रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन भरें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें