NABARD Recruitment 2020: नावार्ड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त 2020 से शुरू हो गई है. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने स्पेशल कंसल्टेंट (Special Consultant) पद के लिए आवेदन मांगे हैं. आइए आपको इस वैकेंसी की डिटेल के बारे में बताते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी तारीख -

आवेदन करने की शुरुआती तारीख - 7 अगस्त 2020

आवेदन करने की आखिरी तारीख - 23 अगस्त 2020

इन विभागों पर निकली वैकेंसी 

विभाग ने स्पेशल कंसल्टेंट (Special Consultant) के कुल 13 पद निकाले हैं. इसमें प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर एनालिस्ट, साइबर सिक्टोरिटी मैनेजर, रिस्क मैनेजर जैसे कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. NABARD में इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू (Interview) के आधार पर किया जाएगा. 

आयु सीमा

इस वैकेंसी में 62 साल से अधिक के कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर सकते हैं. यानी आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 62 है. इन सभी पदों पर योग्यता अलग-अलग है. योग्यता की जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

पे-स्केल

सैलरी भी वैकेंसी के हिसाब से अलग-अलग है. इसमें मिनिमम सैलरी 2.50 लाख रुपए प्रति माह और अधिकतम 3 लाख रुपए प्रति माह है. इन सभी वैकेंसी में चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त, 2020 निर्धारित है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप इस लिंक https://www.nabard.org/auth/writereaddata/CareerNotices/0708204951Specialist%20Consultants%20-%20Advertisement%20-%202020.pdf पर विजिट कर सकते हैं.