Defence Ministry Recruitment 2021: अगर आप 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश को अब विराम लगने वाला है. रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. आर्मी हेड क्वार्टर सिग्नल रेजीमेंट, मेरठ कैंट ने अलग-अलग सिविलियन ग्रुप सी पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. 

इन पदों के लिए होगी भर्ती

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 5 अक्टूबर या उससे पहले ही आवेदन जमा कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 3 पद कुक के, 1 पद नाई का, 2 पद ईबीआर (इक्विपमेंट बोर्ड रिपेयर), 3 पद वॉशर मैन और टेलर का 1 पद शामिल है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

उम्मीदवार के पास ये पास होना जरूरी 

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में दक्षता होनी चाहिए. ग्रुप सी के अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18-25 साल के बीच ही होनी चाहिए. इसके अलावा आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देखकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. 

कितनी होगी सैलरी

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए प्रति महीने तक दिया जाएगा. जबकि कुक के अलावा अन्य पद पर उम्मीदवारों को वेतन लेवल 1 के तहत 18000 से 56900 रुपए प्रति महीना तक दिया जाएगा. 

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. हर गलत आंसर पर 0.25 मार्क काटे जाएंगे.