Jobs 2023: नेशनल हेल्थ मिशन ने जॉब को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, MP में हेल्थ ऑफिसर के 480 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन 20 अक्टूबर से शुरु हो चुके हैं. आवेदन की लास्ट डेट 16 नवंबर है. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.

इस लिंक से चेक करें नोटिफिकेशन इन पदों पर की जाएगी भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन के वैकेंसी के जरिए कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 980 पदों पर भर्ती की जाएगी.  जिनमें सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ ट्रेनिंग के 480 पोस्ट कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 500 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. ये है महत्वपूर्ण तारीख 20 अक्टूबर,2023- इस दिन से शुरु हो चुके हैं आवेदन 16 नवंबर,2023- ये है आवेदन की लास्ट डेट कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के पास बीएससी (नर्सिंग), पोस्ट बीएससी (नर्सिंग), जीएनएम, बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए. इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाना होगा. क्या है उम्र सीमा इस पोस्ट पर 21 से 40 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अगर आप अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से दिव्यांग और महिला उम्मीदवार हैं तो आपको उम्र में 5 साल की छूट दी गई है. कितनी मिलेगी सैलरी इस परीक्षा को पास होने पर उम्मीदवारों को 28700 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. कैसे होगा सिलेक्शन इन पदों के लिए सिलेक्शन बिना परीक्षा के होगा. इस आवेदन लिंक पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई- nhmmp.gov.in कितना लगेगा आवेदन फीस इसके लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं लगेगा. ये है महत्वपूर्ण निर्देश केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर तय किया जाएगा. अगर आप कोई भी गलत जानकारी भरते हैं तो आपका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.