LinkedIn new Filters: कोरोना महामारी के बीच लोगों ने बिना किसी इमरजेंसी के घरों से निकलना छोड़ दिया था. कोरोना (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन ने वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को भी एक न्यू नॉर्मल बना दिया है, जहां लोगों को अब बिना ऑफिस गए घर से काम करना रास आने लगा है. इसे देखते हुए पापुलर प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) ने यूजर्स को उनकी अगली नौकरी तलाशने में मदद करने के लिए एक डेडिकेटेड रिमोट, हाइब्रिड और ऑन-साइट सर्च फिल्टर पेश कर रहा है.

कैसे करेगा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को सोशल प्लेटफॉर्म LinkedIn पर जॉब सर्च करते समय या ओपेन टू वर्क (LinkedIn Open to work) फीचर का इस्तेमाल करते समय यह लेबल्स दिखाई देंगे. 

लिंक्डइन ने बताया कि इस फिल्टर का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को यह अलग से सूचित करेगा कि कौन सा कर्मचारी किस तरह की जॉब की तलाश में है, जिससे वह सही पोस्ट के लिए सही कैंडिडेट्स का चुनाव कर पाएं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ये भी फीचर्स हुए हैं एड

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा आप प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn कंपनी के पेज पर कुछ और फिल्टर्स भी एड कर रहा है, जो आपको उनकी वैक्सीन पॉलिसी (Vaccination Policy) और रिटर्न टू ऑफिस पॉलिसी (Return to Office Policy) के बारे में जानकारी देगी. रिटर्न टू ऑफिस से कर्मचारियों को एक आइडिया मिलेगा कि उन्हें कबसे से पूरी तरह से ऑफिस जाकर काम करने के लिए खुद को तैयार करना है.

70 फीसदी लोगों ने सर्च किया रिमोट जॉब

इस नए फिल्टर के टेस्टिंग में लिंक्डइन ने कहा कि 70 फीसदी से अधिक लोगों ने जॉब सर्च करते समय केवल रिमोट एरिया (Work from Remote) से काम करने के ऑप्शन को सर्च किया. कोरोना महामारी ने वापस ऑफिस में जाकर काम करना काफी अनिश्चित बना दिया है. 

इस महामारी में अमेजन (Amazon), गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) जैसी कंपनियों को भी ऐसे लोगों को खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जो स्थायी रूप से टिके हुए हों. ऐसे में यह कोई आश्चर्य कि बात नहीं है कि अधिकांश यूजर्स ऐसे काम की तलाश में हैं, जो उन्हें घर से काम करने की सुविधा देता हो.