Jobs in Railway: अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Job 2021) ग्रुप C के पदों पर भर्ती कर रहा है. ये भर्तियां वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएंगी. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर अप्लाई कर सकेंगे. दरअसल आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू होगी और 3 सितंबर तक चलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पोर्ट्स योग्यता जरूरी

वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कुल 21 पद भरे जाने हैं. ऐसे में उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन के लिए न्यूनतम स्पोर्ट्स योग्यता भी रखी गई है. योग्यताएं देखने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

कौन कर सकता है अप्लाई

बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं. इसमें स्पोर्ट्स योग्यता के लिए अलावा ग्रेजुएशन से लेकर 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का मौका है. आयु सीमा की बात करें, तो 18 से 25 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं. हालांकि, इस मामले में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है. ऐसे में उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 3 सितंबर से पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com  पर विजिट करना होगा. आवेदन के दौरान मांगे दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा. 

 

सलेक्शन की प्रक्रिया

सलेक्शन के लिए नियुक्ति खेल उपलब्धियों को आधार बनाया जाएगा. इसके अलावा शैक्षिक योग्यता के परीक्षण और मूल्यांकन भी आधार रहेगा. सबसे पहले उम्मीदवारों को ट्रायल देना होगा, इसमें फिट होने वाले अगले चरण के लिए जाएंगे. चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतमान के हिसाब से सैलरी मिलेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें