IOCL Recruitment 2021 latest news in hindi: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 300 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और रिटेल सेल्स ट्रेड  सहित कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है. नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 दिसंबर, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर इस नौकरी को लेकर विस्तार में जानकारी शेयर की गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जॉब पाने के लिए कैंडिडेट्स 27 दिसंबर, 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट या इस लिंक पर विजिट करना होगा. एप्लिकेशन 10 दिसंबर, 2021 से चालू है. जिसके लिए लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2022 को होनी है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://iocl.com/ पर क्लिक करके भी इन पदों (IOCL Recruitment 2021)  के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिश्यली वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी भरना होगा. साथ ही अपना फोटो और साइन अपलोड करें. फिर एप्लीकेशन फीस जमा होते ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

नौकरी के लिए तय है आयुसीमा

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 24 साल तक के बीच होना चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार एससी /  एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उचित एज रिलेक्सेशन मिलेगा. दसवी परीक्षा का मार्कशीट या सर्टिफिकेट एज प्रूफ के लिए काम में आएगा.

जानें क्या होगी चयन प्रक्रियां

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इन अप्रेंटिस पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट्स का 40 फीसदी मार्क्स प्राप्त करना होगा. वहीं एससी /  एसटी / पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए 35 फीसदी न्यूनतम मार्क्स हासिल करना होगा.