Infosys Jobs Update: अगर आप फ्रेशर्स हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो देश की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस (infosys) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आ रही है. कंपनी ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया था कि कंपनी इस साल 45,000 फ्रेशर्स को हायर करने वाली है. बता दें कि कल यानी बुधवार को ही कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे और इसी दौरान बंपर नौकरियों के बारे में भी जानकारी दी. 

कंपनी के एट्रिशन रेट में बढ़ोतरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की तरफ से ये ऐलान ऐसे समय में आया है, जब उसका एट्रिशन रेट पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है. एट्रिशन रेट यानी कि कंपनी को छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर. हाल ही में कंपनी के कई पुराने कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी थी, जिसके बाद कंपनी ने नई हायरिंग का ऐलान किया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

IT सेक्टर की बड़ी कंपनी Capgemini में फ्रेशर्स के लिए बंपर नौकरी, सैलरी से लेकर कैसे करें अप्लाई- जानिए सबकुछ

Infosys ने बुधावार को तिमाही नतीजे जारी कर बताया कि कंपनी को सालाना आधार पर 12 फीसदी का मुनाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2021-22 की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 29,602 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले तिमाही में 27,896 करोड़ रुपये था. Infosys ने तिमाही नतीजों में 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.