Indian Railways Jobs 2020: अगर आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले 2.40 करोड़ कैंडिडेट्स में से एक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड अब एग्जाम की तैयारी में जुट गया है. नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC), आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल और लेवल-1 की करीब 1 लाख 40 हजार पदों को भरा जाना है. खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव (Railway Board Chairman Vinod Kumar Yadav) ने भारतीय रेल (Indian Railways) के सभी जोन के महाप्रबंधकों को इन एग्जाम के लिए सभी व्‍यवस्‍थाएं करने के लिए कहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंप्यूटर आधारित टेस्ट एग्जाम 15 दिसंबर से होंगे Computer Based Test (CBT) from 15 December

चेयरमैन की तरफ से लिखे गए लेटर में कहा गया है कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 2.4 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम होंगे. एग्जाम की प्रकिया काफी लंबी भी हो सकती है. यह जून 2O21 तक जा सकती है. इसमें 1.4O लाख से ज्यादा नोटिफ़ाइड खाली पदों के लिए 3 आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल कैटेगरी, एनटीपीसी और लेवल-l कैटेगरी को कवर किया जाएगा.

कोरोनावायरस महामारी के चलते टाल दिया गया था एग्जाम (Examination was postponed due to coronavirus epidemic)

रेलवे कुल 1,40,640 सीटों को भरने के लिए एग्जाम की तैयारी में जुट गया है. एग्जाम को कोरोनावायरस महामारी के चलते टाल दिया गया था. इस एग्जाम के जरिए गार्ड, क्लर्क, आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल और लेवल-1 के ट्रैक मेंटेनर और पॉइंट्समैन के पदों पर भर्तियां की जानी हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सभी जरूरी गाइडलाइन के मुताबिक होगा एग्जाम  (Exam will be done according to all the necessary Covid-19 guidelines)

रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष ने कहा है कि एग्जाम के लिए RRB को लॉजिस्टिक सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी, जिसमें मैनपावर, गाड़ियां और दूसरी बुनियादी चीजें भी हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एग्जाम कोविड -19 महामारी के फैलाव के चलते सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए किए जाएंगे. बोर्ड ने कहा है कि सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.