Sarkari Naukri: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए  सुनहरा मौका है. इसके (Indian Railway Recruitment 2021) लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों (East Central Railway Recruitment) के लिए अप्लीकेशन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे WCR की आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई (This is how you can apply)

उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1616595136822-Notification पर क्लिक करके भी डिटेल में जानकारी ले सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा. इसमें सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 47 पद हैं जबकि एससी के लिए 9 और एसटी के लिए 5 सीटें आरक्षित हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि (Last date for Application )

30 अप्रैल 2021

8वीं पास के लिए सुनहरा मौका (Golden chance for 8th pass)

कैंडिडेटस को 8वीं पास होना चाहिए. साथ ही पे लेवल 1 और पे लेवल 2 में दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

नहीं है कोई आयुसीमा (There is no age limit)

कैंडिडेट्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

ऐसे होगा सलेक्शन (Selection process)

कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि

2 घंटे की होगी और यह परीक्षा 85 नंबर का होगा. साथ ही 15 अंकों का मार्क्स कैंडिडेट्स के सेवा अनुभव के आधार पर दिया जाएगा.

इतना होगा वेतन (This much will be the salary)

चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे लेवल 3 (ग्रेड पे- 2000) के आधार पर भुगतान किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.