Indian Navy Recruitment 2021: अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके लिए भारतीय नेवी का हिस्सा बनने का अच्छा मौका है. भारतीय नौसेना में आर्टिफिशर अप्रेंटिस (AA) और Senior Secondary Recruiters (SSR) पोस्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Indian Navy में इस भर्ती के तहत कुल 2500 पदों पर भर्ती होनी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख (last date to apply) मई, 2021 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पोस्टों पर होनी है भर्ती (Recruitment to be done on these posts)

  • Artificial Apprentice (AA) - 500
  • Senior Secondary Recruiters (SSR) - 2000
  •  

ये होनी चाहिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन (This should be education qualification)

Artificial Apprentice (AA): उम्मीदवार 12 वीं कक्षा में Maths, Physics या इनमें से कोई एक विषय में- (Chemistry / Biology / Computer Science) में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए.

Senior Secondary Recruiters (SSR) : उम्मीदवार 12 वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में- (केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए.

ये है ऐज लिमिट (This is age limit)

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का जन्म 1 फरवरी 2001 से 31 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए.

ये है सेलेक्शन प्रॉसेस (This is selection process)

लगभग 10000  कैंडिडेट को लिखित परीक्षा और physical efficiency test के लिए बुलाया जाएगा. 12वीं कक्षा के रिजल्ट के मुताबिक लिखित परीक्षा और PET के लिए कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. हर राज्य की कट ऑफ अलग हो सकती है क्योंकि रिक्तियों को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.