अगर आप ग्रेजुएट हैं या आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है तो आपके लिए इंडियन आर्मी में कुछ खास पदों पर नौकरी पाने का एक बेहतर मौका है. दरअसल, इंडियन आर्मी ने NCC Special Entry Scheme 47th Course और SSC Officers (AFMS) पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. अगर आप इस वैकेंसी में इच्छुक हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - NCC Special Entry Scheme 47th Course

पदों की संख्या - 55 (पुरुष - 50, महिला - 5)

वेतनमान- 56100-1,77,500/- (स्तर-10)

योग्यता - ग्रेजुएट (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक)

आयु सीमा - 19 से 25 वर्ष

नौकरी का स्थान - अखिल भारतीय

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 10 जुलाई 2019 से शुरू 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 08 अगस्त 2019

एसएससी ऑफिसर्स वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - एसएससी ऑफिसर (AFMS)

पदों की संख्या - 150 (पुरुष - 135, महिला - 15)

वेतनमान - 97000/- (प्रति माह)

योग्यता  - एमबीबीएस (सिर्फ पहली या दूसरी कोशिश में परीक्षा पास होना चाहिए)

आयु सीमा - 45 वर्ष

भारतीय सेना की नौकरी का स्थान - अखिल भारतीय

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

आवेदन शुल्क

एसएससी ऑफिसर पद पर आवेदन के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना है. यह भुगतान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम पद के लिए आवेदन करने पर कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि - 22 जून 2019 से शुरू

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2019

साक्षात्कार के टेंटेटिव डेट्स - 30 जुलाई 2019

चयन की प्रक्रिया

इंडियन आर्मी की इस वैकेंसी में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम पद पर उम्मीदवारों का चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा, जबकि एसएससी ऑफिसर पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.