India Post Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं पास आउट स्टूडेंट्स के लिए भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) बंपर भर्तियां लेकर आया है. यह भर्तियां दिल्ली पोस्टल सर्कल (Delhi Portal Circle) में स्पोर्ट कोटा के तहत MTS, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट पदों पर निकली हैं. इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 1 अक्टूबर से शुरू हो गया था, जिसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर रखी गई है. जो कैडिडेट्स इंट्रस्टेड और इसके लिए कैपेबल हैं वो पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियव वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कुलमिलाकर 10वीं और 12वीं पास के कैंडिडेट्स के लिए 221 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें सेलेक्ट होने के लिए स्टूडेंट्स को कोई भी रिटर्न एग्जाम नहीं देना होगा.

योग्यता और आयु सीमा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया पोस्ट में पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं पास होना चाहिएं और मल्टि टास्क स्टाफ़ के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना ज़रूरी है. अगर बात करें पोस्ट के लिए ऐज लिमिट की तो पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए कैंडिडेट्स की ऐज 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसके लिए आप यहां पर विजिट कर Notification और पोस्ट चेक कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

indiapost.gov.in पर जाना होगा.

  • होमपेज खुलने पर आपको आवेदन करने के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा.
  • इसके बाद आपको आवेदन फीस की पेमेंट करनी होगी और एप्लीकेशन लेटर फिल कर उसमें सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड़ करने होंगे.
  • बता दें इसके लिए SC और ST केटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. OBC Category के कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी. अगर आप इसके लिए ऐज लिमिट देखना चाहते हैं, तो इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल साइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.