आप केवल 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार मौका है. भारतीय डाक (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इंडियन डाक को 5000 ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevak) की जरूरत है. इन पोस्ट पर 14 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन पोस्ट ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की पोस्ट निकाली हैं. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के लिए 2,707 पोस्ट (vacancies), छत्तीसगढ़ के लिए 1799 पोस्ट और तेलंगाना (Telangana) के लिए 970 पोस्ट निकाली हैं.

इस रिक्रूटमेंट के जरिए भारतीय डाक सेवा विभाग को ब्रांच पोस्टमास्टर (Branch Postmaster, BPM), सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (Assistant Branch Postmaster, ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्ती की जाएगी.

ऑनलाइन अप्लाई करें

इंडियन पोस्ट की ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इन पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स को 10,000 से 14,500 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. 

योग्यता और आयु सीमा

भारतीय डाक की ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट पर अप्लाई करने वाला कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तर्णी होना चाहिए. 10वीं ज्यादा शिक्षा प्राप्त कैंडिडेट्स को अलग से कोई बेनिफिट नहीं दिया जाएगा.

इन पदों को 18 साल से 40 साल तक की आयु सीमा वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. 

इन पोस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline/ से हासिल की जा सकती है.