IBPS RRB PO/Clerk Notification 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आज यानी 8 जून से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बंपर भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जून है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें (Requirements for application)

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अगर आयु सीमा की बात करें, तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग मानक हैं. ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) पदों के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष, ऑफिसर स्केल 1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 18 वर्ष से 30 तक, ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से 32 वर्ष तक और  ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

आवेदन का प्रोसेस (Application Process)

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है. ऐसे में उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ही आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज CRP RRBs विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करके आवेदन कर सकेंगे.  

इतनी है फीस (Know the fees)

ऑफिसर्स (स्केल 1, 2 और 3 के लिए)

- SC/ST/PWBD कैंडिडेट्स के लिए 175 रुपये

- बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए फीस 850 रुपये है

ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose)

-SC/ST/PWBD/EXSM कैंडिडेट्स के लिए 175 रुपये

-बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए फीस 850 रुपये 

अगस्त में हो सकती है परीक्षा (Exam may be held in August)

जानकारी के मुताबिक, इसके लिए प्रीलिस्म की परीक्षा का आयोजन अगस्त, 2021 में किया जाएगा. इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें मेंस देना होगा. PO के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को होगी. वहीं, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए एकल परीक्षा भी 25 सितंबर, 2021 को ही कराई जाएगी. जबकि, ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 2021 को किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.