IBPS PO 2023 Registration: आईबीपीएस पीओ 2023 परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं.  अगर आप इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो  आधिकारिक वेबसाइट ibps.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. IBPS PO 2023 Registration: ये है महत्वपूर्ण डेट्स आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू - 1 अगस्त 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 21 अगस्त 2023 एडिट एप्लीकेशन की लास्ट डेट 21 अगस्त 2023 पेमेंट ऑफ एप्लीकेशन फीस- 1 अगस्त से लेकर 21 अगस्त 2023 तक IBPS PO 2023 Registration: इतने पदों पर होगी भर्ती आईबीपीएस ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि इस पोस्ट के जरिए  3049 पद पर भर्ती होगी. IBPS PO 2023 Registration: इतना लगेगा फॉर्म फीस इसके लिए जनरल कैंडिडेट को 850 रुपये फीस देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सिर्फ 175 रुपये फीस देने होंगे. IBPS PO 2023 Registration: कौन कर सकता है अप्लाई अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. IBPS PO 2023 Registration: क्या है आयु सीमा इस पोस्ट के लिए 20 से 30 साल के बीच के लोग अप्लाई कर सकते हैं. ये रहा डायरेक्ट लिंक-https://www.ibps.in/crp-specialist-officers-xiii/ ये रहा नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक-https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed_Notification_CRP_PO_XIII.pdf IBPS PO 2023 Registration: ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/crp-specialist-officers-xiii/ पर जाएं. होम पेज पर click here for registration पर क्लिक करे. इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर मौजूद IBPS PO या SO लिंक पर क्लिक करें. अपनी सभी डीटेल्स फॉर्म में दर्ज करें. इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें. भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट रख लें.