IBPS PO Main exam 2021: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर साल 2021 का रिजल्ट जारी किया गया है. प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/ मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) के पदों के लिए ये परिणाम घोषित किए गए हैं. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ibps.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैंडिडेट्स 16 फरवरी, 2022 तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर इसकी जांच कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IBPS PO Main exam 2021: इस तरह करें डाउनलोड

स्टेप 1: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “सीआरपी-पीओ/एमटी-एक्स के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के अपने परिणाम की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें."

स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

स्टेप 4: अपना लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, पासवर्ड या जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका आईबीपीएस पीओ मेंस रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

स्टेप 6: आईबीपीएस पीओ मेंस रिजल्ट 2021 को डाउनलोड कर लें और आगे इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट रख लें.

IBPS PO Main exam 2021: 22 जनवरी को हुई थी परीक्षा

IBPS ने आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 22 जनवरी, 2022 को आयोजित की थी. इसके लिए 10 जनवरी, 2022 को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. यह परीक्षा 04 से 11 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी. मेंस एग्जाम में क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जल्द ही ibps.in पर अवेलबल होगा. कैंडिडेट्स इससे जुड़े अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.