IBPS Clerk recruitment 2020 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क की 2557 भर्तियों के लिए एप्लीकेशन की विंडो को एक बार फिर से खोलने का फैसला किया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस एक्जाम के लिए अप्लाई नहीं कर सके थे वो 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ibps.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं. इसी टाइमिंग के बीच कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन में करेक्शन (अगर जरूरी हो तो) और फीस जमा करने पैसे काम करने होंगे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लोग कर सकेंगे आवेदन

IBPS की ओर से हाल ही में जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जो 6 नवंबर 2020 तक इन पोस्टों के लिए मांगी गई योग्यता पूरी करता हो.इसके अलावा सिर्फ वही कैंडिडेट एप्लाई कर सकते हैं जो 2 सितंबर से 23 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे.

ये भर्तियां Bank of Baroda, Canara Bank, Indian Overseas Bank, UCO Bank, Bank of India, Central Bank of India, Punjab National Bank, Union Bank of India, Bank of Maharashtra, Indian Bank and Punjab & Sind Bank में खाली पड़ी क्लर्क की पोस्टों के लिए की जाएंगी. पहले ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर थी. ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी. मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा. प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी.

अप्लाई करने के लिए ये होनी चाहिए उम्र

IBPS की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए कम से कम उम्र 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद नहीं होना चाहिए. एससी और एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.  

इतनी होनी चाहिए एजुकेशन

किसी भी स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएशन होना जरूरी है. उम्मीदवार जिस स्टेट के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की स्थानीय भाषा लिखनी और बोलनी आनी चाहिए. कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना जरूरी है. उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन/लेंग्वेज में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए या 10वीं/ कॉलेज/ इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर /आईटी विषय पढ़ा हो.

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर - 17 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे.
  • प्री एग्जाम ट्रेनिंग - 23 नवंबर से 28 नवंबर.
  • प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर - 18 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे.
  • ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम - 5, 12 व 13 दिसंबर 2020.
  • प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट - 31 दिसंबर 2020.
  • ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर - 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे.
  • ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021.
  • प्रोविजनल अलॉटमेंट - 1 अप्रैल 2021.

अप्लाई करने की ये होगी फीस

  • SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के लिए - 175/ रुपये
  • अन्य सभी वर्गों के लिए - 850 रुपये
  • फीस ऑनलाइन भरनी होगी. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट से फीस भरी जा सकती है.

जानिए किस राज्य में हैं कितनी पोस्टें

 

  • दिल्ली (NCT) - 67 पद
  • बिहार - 76 पद
  • चंडीगढ़ - 6 पद
  • हरियाणा - 35 पद
  • एमपी- 75 पद
  • महाराष्ट्र - 334
  • उत्तर प्रदेश - 136 पद
  • पश्चिम बंगाल - 125 पद
  • उत्तराखंड - 18 पद
  • आंध्र प्रदेश - 10 पद
  • अरुणाचल प्रदेश - 1 पद
  • असम - 16 पद
  • छत्तीसगढ़ - 7 पद
  • दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 4 पद
  • गोवा - 17 पद
  • गुजरात 119 पोस्ट
  • एचपी - 40 पद
  • जम्मू और कश्मीर - 5 पद
  • झारखंड - 55 पद
  • कर्नाटक - 29 पद
  • केरल - 32 पद
  • तमिलनाडु - 77 पद
  • तेलंगाना -20 पद
  • त्रिपुरा - 11 पद
  • लक्षद्वीप - 2 पद
  • मणिपुर - 2 पद
  • मेघालय - 1 पद
  • मिजोरम - 1 पद
  • नागालैंड - 5 पद
  • ओडिशा - 43 पद
  • पुदुचेरी - 3 पद
  • पंजाब - 136 पद
  • राजस्थान - 48 पद
  • सिक्किम - 1 पद

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे करें अप्लाई

IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर जा कर “CRP Clerks” के लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुलने पर “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CRP- Clerks (CRP-Clerks-X)”  के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद  “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION”  पर क्लिक करें.  रजिस्ट्रेशन करें.इसके बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड बन जाने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.