IBPS clerk exam 2021: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क (Government Bank Clerk Job) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा (IBPS clerk exam 2021) को फिलहाल टाल दिया है. मंत्रालय ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क कैडर की परीक्षा को उस समय तक रोकने का निर्देश दिया जब तक कि क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा लेने के बारे में अंतिम विचार नहीं तय हो जाता. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि क्लर्क कैडर की परीक्षा स्थानीय/क्षेत्रीय भाषाओं में कराने की मांग पर एक समिति का गठन किया गया है. समिति इस पूरे मामले पर गौर करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईबीपीएस फिलहाल नहीं लेगा परीक्षा

खबर के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि समिति अपनी सिफारिशें 15 दिन के अंदर देगी. तब तक आईबीपीएस (IBPS) की तरफ से मौजूदा परीक्षा आयोजित नहीं होगी. समिति की सिफारिशें आने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस ने हाल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क ग्रेड में भर्ती का विज्ञापन निकाला है. इसके तहत परीक्षा सिर्फ दो भाषाएं- अंग्रेजी और हिंदी में होगी.

क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा की मांग उठती रही है

परीक्षा का आयोजन क्षेत्रीय भाषाओं में भी करने की मांग उठती रही है. विशेषरूप से दक्षिण के राज्यों से ऐसी मांग की जाती है. भारत के संविधान में 22 भाषाओं को मान्यता है. वित्त मंत्री ने जुलाई, 2019 में संसद को भरोसा दिलाया था कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks) में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी और हिंदी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा.

आरआरबी में 13 भारतीय भाषाओं में भी करने का फैसला किया था

स्थानीय युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 2019 में आरआरबी (Regional Rural Banks) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल वन की परीक्षा कोंकणी और कन्नड़ सहित 13 भारतीय भाषाओं में भी करने का फैसला किया था. सरकार के इस फैसले से लाखों एप्लीकेंट को परीक्षा के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें