IBPS Clerk Admit Card 2019 Download: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के पदों के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए अप्लाई किया है वह अपना एडमिट कार्ड ibps की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे करें डाउनलोड- उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आपको सबसे पहले आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खोलते ही आपको होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड वाले लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर उम्मीदवारों को लॉगइन करना होगा.
  • लॉगइन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • अब आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं.

दिसंबर में आोजित होगी परीक्षा

आईबीपीएस क्लर्क का प्रीलिम्स एग्जाम 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित होगा. देश के विभिन्न सेंटर पर परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. आईबीपीएस प्रीलिम्स पेपर में मुख्य रूप से तीन सेक्शन होते हैं. बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन होगी.

एक घंटे का होगा पेपर

इस परीक्षा में 30 नंबर का इंग्लिश का सेक्शन होता है और 35-35 नंबर का रीजनिंग और न्यमेरिकल सेक्शन के लिए होते हैं. यह परीक्षा एक घंटे की होगी. इसमें 100 नंबर के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को तीनों टेस्ट में आईबीपीएस द्वारा तय कटऑफ मार्क्स लाकर क्वॉलिफाई करना होगा.

8 दिसंबर तक डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बता दें कि यह एडमिट कार्ड साइट पर 26 नवंबर 2019 से 8 दिसंबर 2019 तक उपलब्ध रहेंगे. सभी उम्मीदवार आज ही समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. जो भी उम्मीदवार प्री एग्जाम में पास होंगे. उनकी अगले एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा.