HPSC ADO Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के तहत हरियाणा सरकार (Haryana Government) में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. इसके लिए HPSC ने ADO यानी कृषि विकास अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए (HPSC ADO Recruitment 2021) 6 अक्टूबर, 2021 को रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://hpsc.gov.in/en-us/Instructions पर क्लिक करके भी इन पदों (HPSC ADO Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://hpsc.gov.in/en-us/Instructions.के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (HPSC ADO Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (HPSC ADO Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 536 पदों को भरा जाएगा. कुल रिक्तियों में से 500 रिक्त पद कृषि विकास अधिकारी के लिए और 36 उपमंडल कृषि अधिकारी के लिए हैं.

HPSC ADO Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण डेट

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 16 सितंबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 6 अक्टूबर, 2021 रात 11:59 बजे तक

HPSC ADO Recruitment 2021 के लिए वैकेंसी का डिटेल

श्रेणी का नाम रिक्तियों की संख्या

सामान्य- 299

एससी- 101

BC – A 50

BC – B 26

EWS- 50

HPSC ADO Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई किया हुआ होना चाहिए.

HPSC ADO Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 17 से 35 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि SDAO पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.

HPSC ADO Recruitment 2021 के लिए फीस

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें