Jobs Vacancy in India: देश और दुनियाभर में छंटनी का बुरा दौर चल रहा है. बड़ी कंपनियां हों या छोटी हर तरफ लागत घटाने के नाम पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. लेकिन बुरे दौर में आपके लिए राहत की खबर आई है. फास्ट फूड रेस्तरां चेन मैकडॉनल्ड्स इंडिया (McDonald's India) अपने नॉर्थ एंड ईस्ट एरिया में कारोबार बढ़ाना चाहती है. इसके लिए हजारों की संख्या में नौकरी का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि अगले तीन सालों में आउटलेट की संख्या दोगुनी करेगी. साथ ही करीब 5,000 लोगों को काम पर रखेगी. 

करीब 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के एक टॉप ऑफिसर ने एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि मैकडॉनल्ड्स इंडिया की योजना अगले तीन साल में भारत के उत्तरी एवं पूर्वी एरिया में अपने रेस्तरां की संख्या को दोगुनी कर 300 तक करने की है. इस दौरान करीब 5,000 लोगों को नियुक्त किया जाएगा. मैकडॉनल्ड्स ने अपने विस्तार के फेज में सोमवार को गुवाहाटी में भारत का अपना सबसे बड़ा रेस्तरां शुरू किया. यह रेस्तरां करीब 6,700 वर्ग फुट में फैला है और यहां 220 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.

'कंपनी का फोकस कारोबार विस्तार पर है'

मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है. इस क्रम में वह राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है. उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के पुराने पार्टनर्स के साथ जारी कानूनी विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सभी मुद्दे और समस्याओं को पीछे छोड़कर हम अपने कारोबार को बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नए पार्टनर के साथ कारोबार शुरू किया

मैकडॉनल्ड्स ने साल 2020 में अपने पुराने पार्टनर विक्रम बख्शी से 50 फीसदी हिस्सेदारी लेकर एमएमजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल को देश के उत्तरी एवं पूर्वी हिस्सों में ऑपरेशन के लिए नया पार्टनर चुना था. वहीं पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत के लिए साझेदार वेस्टलाइफ ग्रुप है.