hecl-trainee-recruitment-2020 : हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) में ट्रेनी पदों के लिए वैकेंसी (Sarkari Naukri) निकाली गई है. इस वैकेंसी में 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. विभाग की ओर से 164 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आइए आपको वैकेंसी की डिटेल के बारे में बताते हैं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 अगस्त से पहले भेजे फॉर्म

इस वैकेंसी पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 29 अगस्त से पहले अपने फॉर्म को सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ दिए गए एड्रेस पर भेजना होगा. 

किस पद के लिए निकली वैकेंसी

ट्रेनी (क्राफ्ट्समैनशिप ट्रेनिंग स्कीम)

पदों की संख्या

विभाग ने 164 पदों पर आवेदन मांगे हैं.

ट्रेड

HEC की ओर से इलेक्ट्रीशियन ( 20 पद), फिटर (40 पद), मशीनिस्ट (16 पद), वेल्डर (40 पद), कोपा (48 पद) पर आवेदन मांगे गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता

फिटर ट्रेड के लिए 8वीं पास, अन्य ट्रेड के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास संबधित ट्रेड में ITI का डिप्लोमा भी होना चाहिए. 

आयु सीमा

इस वैकेंसी पर न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गिनती 31 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी.

एप्लीकेशन फीस 

ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इसके अलवा ओबीसी (नॉन-क्रमी लेकर), ईडब्ल्यूएस वर्ग को 750 रुपए जमा करने होंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन भरे जाएंगे. उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट hecltd.com पर जाकर आवेदन पत्र का निर्धारित फॉर्मेट प्राप्त कर लें. इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेज के साथ 29 अगस्त से पहले निर्धारित पता- 'प्रिंसिपल, एचएसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एचटीआई), प्लांट प्लाजा रोड, धुरवा, रांची- 834004' के पते पर भेज दें.