Haryana medical officer recruitment 2022: हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. यहां हेल्थ डिपार्टमेंट में बंपर वैकेंसी निकली है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट haryanahealth.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वैकेंसी के जरिए कुल 980 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 जनवरी, 2022 है. कैंडिडेट्स को सलाह है कि वो नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

980 पदों पर वैकेंसी

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 980 पदों को भरा जाएगा. इनमें से सामान्य वर्ग के 270, एससी के 472, ओबीसी (क्लास A) के 80 ओबीसी (क्लास B) के 25 और ईडब्ल्यूएस के 133 पद शामिल हैं.

    

जरूरी योग्यता

कैंडिडेट्स के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से प्राप्त किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या किसी संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में MBBS की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट्स की उम्र 22 साल से कम और 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

एप्लिकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के पुरुष कैंडिडेट्स को 1000 रुपये और जनरल कैटेगरी की महिला कैंडिडेट्स को 250 रुपये फीस देनी होंगी. वहीं हरियाणा और EWS कैटेगरी के एससी/बीसी-ए, बी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष और महिला कैंडिडेट्स को सिर्फ 250 रुपये फीस देनी होंगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंऑफिशियल नोटिफिकेशन