Sarkari Naukri: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में  नौकरी का सुनहरा मौका है. एचएएल में मैनेजमेंट ट्रेनी और डिजाइन ट्रेनी के पदों (HAL Recruitment 2021) पर आवेदन करने की कल (5 अप्रैल ) अंतिम तारीख है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेटस जिन्होंने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे HAL की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई (This is how you can apply)

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://online.cbexams.com/halmdtreg2021/default पर क्लिक करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रकिया के तहत 100 पदों को भरा जाएगा.

ये है महत्वपूर्ण तारीख (Important date for recruitment)

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 17 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 5 अप्रैल 2021

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख-15 अप्रैल 2021

ऑनलाइन सलेक्शन टेस्ट- 24 और 25 अप्रैल 2021

रिजल्ट की घोषणा- 4 मई 2021

इन पदों पर होगी भर्ती (Vacancy for these posts)

मैनेजमेंट ट्रेनी – 40 पद

डिजाइन ट्रेनी – 60 पद

भर्ती के लिए योग्यता (Eligibility for recruitment)

कैंडिडेटस के पास किसी भी ब्रांच/ इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.

28 साल है आयु सीमा (Age limit is 28 years)

कैंडिडेटस की आयु 28 साल होनी चाहिए. वहीं सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

500 रुपये है फीस (Fee is 500 rupees)

कैंडिडेटस को 500 रुपये अप्लीकेश फीस देनी होगी. वहीं SC/ST/PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है.

ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर भर्ती ( online test and interview) 

उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 24 और 25 अप्रैल को जबकि इंटरव्यू 17 से 19 मई 2021 को होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.