राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने सूबे में बड़े पैमाने पर खाली पड़े टीचरों के पदों (teacher Jobs) को भरने का फैसला किया है. इसके लिए 31,000 से ज्यादा टीचर्स की भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीसरी श्रेणी में 31 हजार टीचरों की भर्ती करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. टीचरों की भर्ती पात्रता परीक्षा के आधार पर होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट भाषण में सूबे में 53,000 पदों की भर्ती की घोषणा की थी. इनमें से 41,000 पद शिक्षा विभाग के हैं. इन पदों पर भर्ती से राज्य के खजाने पर दो साल तक 881.61 करोड़ रुपये और इसके बाद 1717.40 करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा.

सरकार ने स्कूलों में 2489 अस्थाई पद तैयार करने को मंजूरी दी है. इनमें से प्रधानाध्यापक के 104, सीनियर टीचर के 1692, अध्यापक के 411 और जूनियर असिस्टेंट टीचर के 282 पद शामिल हैं.

टीचर्स के अलावा राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल एसओजी की तीन इकाई के लिए 27 नए पद तैयार करने के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है. इसके तहत एसओजी फील्ड यूनिट रतनगढ़, पनियाला व एंटी नारकोटिक्स यूनिट जयपुर के लिए 27 नए पद तैयार किए जाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

राजस्थान के लिए स्पेशल ट्रेन

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से जुड़े यात्रियों की सुविधा के लिए 13 जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

राजस्थान के लिए जो ट्रेन चलाई जाएंगी उनमें अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल, बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.