SSC Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. SSC ने 10वीं पास के लिए 5 हजार नौकरियां को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 फरवरी है. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल. कितने पदों पर होगी भर्ती स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि 5639 पदों पर भर्ती की  जाएगी. इसके लिए परीक्षा मई में ली जाएगी. इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट के लिए 10वीं , 12वीं, ग्रेजुएशन पास अप्लाई कर सकते हैं. कब होगी परीक्षा इस पोस्ट के लिए परीक्षा 6 से 8 मई को आयोजित की जाएगी. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं अप्लाई स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) पर आवेदन करने के लिए आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. कितनी होनी चाहिए उम्र सीमा इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच होनी चाहिए कितनी देनी होगी फीस इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए लगेंगे. वहीं,  एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. कैसे होगा सेलेक्शन इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सबसे पहले पहले रिटन एग्जाम लिया जाएगा. इसके बाद पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के  लिए बुलाया जाएगा.  इसके बाद स्किल टेस्ट और मेडिकल परीक्षा का लिए बुलाया जाएगा. यहां चेक कर सैलरी डीटेल Technical Assistant: Rs 5200-20200, Grade Pay Rs 2800 Senior Translator: Rs 9300-34800, Grade Pay Rs 4600 Language Instructor: Rs 9300-34800, Grade Pay Rs 4800 Technical Assistant (Economics): Rs 9300-34800, Grade Pay Rs 4200 Filter Pump Driver: Rs 5200-20200 Grade Pay Rs 1900 Senior Audio-Visual Assistant: Rs 9300-34800 with grade pay Rs 4200 Junior Engineer Chemical: Rs 9300-34800, Grade Pay Rs 4200 Data Entry Operator Grade A: Grade Pay Rs 5200-20200 Rs 2400 Junior Draftsman: Rs 5200-20200 with grade pay Rs 2800 Canteen Attendant: 5200-20200 grade pay Rs 1800 ऐसे करना होगा आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. होम पेज पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा. वहां अपने क्रेडेन्शियल डालकर लॉगिन करें. इसके बाद अपने सभी डीटेल्स दर्ज करें. अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर पेमेंट कर दें. सबसे लास्ट में प्रिंट आउट रख लें.