Goa Electricity Department Recruitment 2021: कोरोना वायरस (coronavirus) के इस दौर में हर व्यक्ति खुद के प्रति अधिक जिम्मेदार हो गया है. अचानक आई इस महामारी ने कई लोगों की जिंदगी ही बदलकर रख दी. प्राइवेट जॉब करने वाले कई युवाओं को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी और लंबे समय तक बेरोजगार बैठना पड़ा. ऐसे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तरफ युवाओं का रुझान पहले की तुलना में और अधिक बढ़ गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग-अलग विभाग में अक्सर सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri) के लिए वैकेंसी निकलती ही रहती है. आज हम आपको गोवा के बिजली विभाग (Goa Electricity Department) में निकली नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस नौकरी के लिए दसवीं और बारहवीं पास अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इस सरकारी नौकरी को पाना बेहद आसान है. बस मेहनत, दृढ़ता और सही मौके पर मिले अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

गोवा बिजली विभाग में इन पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी

गोवा के बिजली विभाग की वेबसाइट cbes.goa.gov.in पर जाकर आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. 18 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक इन पोस्टों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 243 पोस्ट के लिए निकाली गई यह वैकेंसी अलग-अलग श्रेणी में बांटी गई है. जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 56 पद पर चयन प्रक्रिया होनी है. जबकि स्टेशन ऑपरेटर के लिए 28 पद और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 11 लोगों की आवश्यकता है. वहीं लाइनमैन वायरमैन के लिए भी 69 पद भरा जाना है, जबकि मीटर रीडर के लिए विभाग को 79 लोगों की जरूरत है. 

अप्लाई करने से पहले जान लें यह बात

जूनियर इंजीनियर में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही कोंकणी भाषा का ज्ञान आवश्यक है. जबकि स्टेशन ऑपरेटर के लिए 12वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई और कंप्यूटर और कोंकणी का ज्ञान होना जरूरी है. लोअर डिवीजन क्लर्क में अप्लाई करने के लिए 12वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में न्यूतनम 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है. इस तरह अन्य पदों के लिए भी उसके हिसाब से क्वालिफिकेशन मांगी गई है.