Germany Job Seeker Visa: अगर आप भी विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. कोरोना वायरस से प्रभावित अपनी अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए जर्मनी ने स्किल्ड और क्वालिफाइड कर्मचारियों को हायर करने की योजना बना रहा है. इसके लिए जर्मनी ने जॉब सीकर वीजा (Job Seeker Visa) इश्यू करना शुरू किया है. 

क्या है जॉब सीकर वीजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉब सीकर वीजा (Job Seeker Visa) जर्मनी में रहने के लिए एक लॉन्ग टर्म रेसीडेंसी परमिट (Long Term Residency Permit) है, जो आपको जर्मनी में 6 महीने तक रहकर जॉब ढूंढने का समय देता है. अगर इन छह महीनों में आपको नौकरी मिल गई तो आपको जर्मनी वर्क वीजा (Germany Work Visa) मिल जाएगा और आप वहां लंबे समय के लिए रह पाएंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

जॉब सीकर वीजा (Job Seeker Visa) मिलने का यह मतलब नहीं है कि आफको तत्काल जॉब स्टार्ट कर देना है. इसके जरिए आप जर्मनी में रहकर जॉब ढूंढ सकते हैं. 

क्या करें तैयारी

जर्मनी का जॉब सीकर वीजा पाने के लिए आपको अपने सारे एलिजिबिलिटी चेक कर लेना चाहिए. इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को इकट्ठा कर लें. फिर एक एप्लिकेशन फॉर्म के जरिए आपको अपना अपॉइनमेंट बुक कराना चाहिए.

एप्लिकेशन के लिए एलिजिबिलिटी

जर्मनी में जॉब सीकर वीजा (Job Seeker Visa) पाने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए. 

  • जर्मन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन / मास्टर डिग्री या समकक्ष विदेशी डिग्री प्राप्त करें.
  • अपने स्टडी से संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव हो.
  • साबित करना होगा कि आपके पास जर्मनी में अपने खर्चे उठाने के लिए पर्याप्त धन है.
  • जर्मनी में अपने पूरे प्रवास के लिए या जब तक आपको अपना वर्क परमिट नहीं मिल जाता, यात्रा या चिकित्सा बीमा लें.

एप्लिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • वैलिड पासपोर्ट (पिछले 10 साल के भीतर इश्यू किया गया हो और आपके शेड्यूल वापसी के बाद कम से कम 12 महीनों के लिए वैलिड हो)
  • आपके पासपोर्ट का एक डेटा पेज
  • बायोमैट्रिक स्पेशिफिकेशन के साथ 3 पासपोर्ट फोटो
  • एक कवर लेटर जिसमें अपनी यात्रा का उद्देश्य, अपने रोजगार खोजने की योजना और यदि आपको रोजगार नहीं मिलता है तो भविष्य की योजनाएं बताना होता है
  • आपकी डिप्लोमा डिग्री
  • डिटेल्ड बायोडेटा
  • जर्मनी में रहने के ठिकाने का प्रूफ
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • आपके हेल्थ इंश्योरेंस का प्रूफ