FCI Recruitment 2021: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने पंजाब में अपने डिपो और ऑफिस में वॉचमैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं. 860 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स 10 नवंबर 2021 तक इसके ऑनलाइन पोर्टल fci-punjab-watch-ward.in पर आवेदन कर सकते हैं. निगम द्वारा जारी वॉचमैन भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक वैकेंसी की संख्या प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार घट या बढ़ भी सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FCI Recruitment 2021 के लिए आवेदन की योग्यता

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 8वीं (मिडिल) स्तर की कक्षा पास होनी चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स की आयु 1 सितंबर 2021 को 18 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

FCI Recruitment 2021 के लिए सलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. इसमें जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा और संख्यात्मक योग्यता से संबंधित 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ जाएंगे.

FCI Recruitment 2021 के लिए सलेक्शन प्रोसेस

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होंगे और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. साथ ही, क्वेश्चन पेपर की भाषा अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी होगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों पीएसटी और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल तैनाती दी जाएगी.

FCI Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 11 अक्तूबर, 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 10 नवंबर, 2021

फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर, 2021

लिखित परीक्षा : तारीख जल्द ही अधिसूचित की जाएगी

एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख: लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा से 15 दिन पहले

यहां देखिए नोटिफिकेशन 

इस लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

Zee Business Hindi Live यहां देखें