FCI Haryana Recruitment 2021: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 380 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए 20 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एफसीआई की यह भर्ती हरियाणा में एफसीआई के विभिन्न विभागों में वॉचमैन की नियुक्ति के लिए है. कैंडिडेट्स इसके लिए अगले महीने तक अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FCI Haryana Vacancy 2021: अप्लीकेशन की लास्ट डेट

20 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई हरियाणा एफसीआई (Haryana FCI) भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2021 है.    

FCI Haryana Vacancy 2021: इन पदों पर होगी भर्ती

FCI हरियाणा द्वारा निकाली गई इस भर्ती में सिक्योरिटी गार्ड के 380 पदों पर भर्तियां होंगी. जिनमें 168 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 38 EWS के लिए और शेष पद आरक्षित वर्ग के लिए हैं.  

FCI Haryana Vacancy 2021: उम्र सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल रखी गई है. 

FCI Haryana Vacancy 2021: जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 8वीं पास होना जरूरी है. वहीं कहीं ओर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुके आवेदनकर्ताओं का 5वीं पास होना जरूरी है. 

FCI Haryana Vacancy 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

वॉचमैन के लिए आवेदन की शुरुआत- 20 अक्टूबर, 2021

आवेदन की अंतिम तिथि- 19 नवंबर, 2021

FCI Haryana Vacancy 2021: महत्वपूर्ण बातें

-कुल पदों की संख्या- 380

-जनरल कैटेगरी- 178

-एससी- 72

-ओबीसी- 102

-ईडब्ल्यूएस- 38

-वेतन- 23 हजार से 64 हजार तक

-शैक्षणिक योग्यता- 8वीं पास, जो पहले सर्विसमैन रहे हों- 5वीं पास

FCI Haryana Vacancy 2021: इस तरह करें अप्लाई 

जॉब पाने के इच्छुक अभ्यर्थी FCI हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट (FCI Haryana Official Website) https://fciharyana-watch-ward.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को ऑनलाइन या एसबीआई ई-चालान के जरिए 250 रुपये फीस जमा करना होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें