DTC Recruitment 2021 Latest news in hindi: दिल्ली में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने ड्राइवर के पदों पर लोगों के लिए नौकरियां निकाली है. इस नौकरी के लिए दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in पर जाकर उम्मीदवार इस जॉब के नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली परिवहन विभाग के अंतर्गत आने वाले परिवहन निगम यानी डीटीसी ने अभी पदों की संख्या को निर्धारित नहीं किया है. लेकिन वह जरूरत के हिसाब से बढ़ाई और घटाई जा सकती है. परिवहन निगम की ओर से जारी नोटिस के अनुसार 31 दिसंबर 2021 तक उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जो इन पदों (DTC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे DTC की आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

http://dtc.nic.in/sites/default/files/All-PDF/IMG_0001%20%282%29.pdf

इन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी

इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 साल या उससे अधिक होना जरूरी है. आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, कक्षा 10 वीं का सर्टिफिकेट, वैध एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस, जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), पैन कार्ड, सर्विसमैन (यदि कोई हो)स्व-घोषणा प्रमाण पत्र की विधिवत और हस्ताक्षरित प्रति का होना आवश्यक है.