teacher recruitment 2022 latest updates: हमारे देश में लाखों युवा शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे हैं. हर राज्य से बीएड और यूपीटेट, सीटेट जैसे एग्जाम को क्वॉलिफाई करने वाले युवाओं की संख्या काफी अधिक है. शिक्षक बनने के लिए ये सभी सरकार की ओर से मिलने वाले मौकों का इंतजार कर रहे हैं. कई जगह तो जॉब पाने के लिए धरणा प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों की अच्छी खासी वैकेंसी निकाली गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ओडिशा (DSE Odisha) ने प्रारंभिक नियुक्ति शिक्षक के पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट dseodisha.in पर जाकर इस नौकरी से रिलेटेड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद वह अपने योग्यता के मुताबिक जारी किए गए पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

11403 पदों पर होनी है शिक्षकों की भर्तियां

नोटिफिकेशन के तहत कुल 11403 पदों पर शिक्षकों की नियुक्तियां होनी है. नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता के आधार पर ही आवेदन फॉर्म को स्वीकार किया जाएगा. इन पदों की भर्तियों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाएगा. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यहां आवेदन शुल्क भी भरना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर 600 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे. 

जानिए किस पद पर निकली है कितनी वैकेंसी

कुल पदों की संख्या- 11403

संस्कृत शिक्षक: 1188 पद

तेलुगु शिक्षक: 22 पद

शारीरिक शिक्षा शिक्षक: 1218 पद

TGT कला: 3308 पद

TGT साइंस: 3914 पद

हिंदी शिक्षक: 1753 पद