DMRC ने JE, CRA, Assistant Manager, Maintainer और Stenographer पदों के लिए हुए एग्‍जाम की Answer Key 2020 जारी कर दी है. इसमें 1493 असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) हुआ था. उम्मीदवार AM HE CBT 2020 में शामिल हुए थे, वे Answer Key दिल्ली मेट्रो की ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com से डाउनलोड कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने इसे आज अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. DMRC के अलर्ट के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 21 फरवरी और 23 से 26 फरवरी के बीच किया गया था. अगर किसी उम्‍मीदवार को क्‍वेरी है तो वह वेबसाइट पर दिए लिंक से इसे उठा सकता है. 

ऐसे करें डाउनलोड

DMRC की वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाएं

वहां दिए Carrier लिंक पर क्लिक करें

नया पेज खुलने पर सीरियल नं.9 के साथ दिये गये ‘नोटिस-ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट लिंक पर जाएं

फिर नया पेज खुलने पर अपना User ID और Password भरें

लॉगिन के बाद Answer Key डाउनलोड हो जाएगी

आपत्ति 4 मार्च तक दर्ज कर सकते हैं