कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चले बने हालात को ध्यान में रखते हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की. बैठक में केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन (Lockdown) को धीरे धीरे खोले जाने और केंद्र सरकार (central government) और राज्‍य सरकारो (State government) की ओर से राहत दिए जाने को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी ने अपनी परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं (Recruitment examinations) का नया टाइमटेबल (Timetable) घोषित करने का ऐलान किया है. यूपीएसई की ओर से परीक्षाओं का नया कलेंडर यूपीएससी की वेबसाइट (UPSC website) पर डाल दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 जुलाई से शुरू होगा इंटरव्यू

आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के बाकी बचे उम्‍मीदवारों के इंटरव्यू (interview) 20 जुलाई 2020 से शुरु करने का भी फैसला लिया है.  इंटरव्यू के बारे में उम्‍मीदवारों को व्‍यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा.

जल्द वेबसाइट पर मिलेंगी और जानकारियां

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन में Eo/Ao पदों के लिए पहले 04 अक्‍टूबर, 2020 को निर्धारित की गई भर्ती परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है. भर्ती परीक्षा आयोजित करने की नई तिथि 2021 के लिए परीक्षाओं/भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किए जाने के समय आयोग की वेबसाइट पर इसके संबंध में जानकारी दी जाएगी.

CBSE ने भी दी छात्रों को राहत

CBSE Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं  और 12वीं की बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं की तारीख 18 मई को घोषित कर दी गई है. ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी. कोरोना महाकारी के चलते जो छात्र लॉकडाउन के चलते अपने होम डिस्टिक चले गए थे. वो अब उसी शहर में परीक्षा दे सकेंगे. इन छात्रों को राहत देने के लिए CBSE ने हर शहर में एक नोडल सेंटर बनाया है. छात्र यहां जा कर अपनी बाकी बची परीक्षाएं दे सकेंगे.

ये छात्र बदल सकेंगे अपना सेंटर

  • CBSE की ओर से परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा विशेष तौर पर ऐसे रेगुलर छात्रों को दी गई है जो हॉस्टल में रहते थे और महामारी के चलते अपने होम डिस्टिक चले गए.
  • ऐसे छात्र जिन्हें राज्य सरकार की ओर से स्पॉंसरशिप मिली हो वो भी अपना परीक्षा केंद्र बदलवा सकते हैं.
  • ऐसे छात्र जिन्होंने महामारी के चलते अपना जिला बदला हो और देश के किसी और जिले में चले गए हों.  
  • प्राइवेट फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए हैं ये नियम

 

  • इन बातों का रखना होगा ध्यान
  • एक जिले में परीक्षा केंद्र नहीं बदले जा सकेंगे.  
  • दिल्ली और एनसीआर को एक ही जिला माना जाएगा. यहां एक जिले से दूसरे जिले में परीक्षा केंद्र नहीं बदलवाया जा सकेगा.  
  • परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए ये जरूरी है कि छात्र जिस जिले में परीक्षा केंद्र की मांग कर रहा है वहां सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कोई स्कूल हो.  अगर ऐसा नहीं होता है तो बगल के जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.  
  • कंटेनमेंट जोन में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा. ऐसे में छात्र परीक्षा केंद्र चुनते समय इस बात का ध्यान रखें.  
  • देश मे बाहर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किसी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के लिए ये सुविधा नहीं है.  इन छात्रों की परीक्षा नहीं होगी इनको बोर्ड की ओर से निर्धारित प्रक्रिया के तहत नम्बर दिए जाएंगे.  

इस तरह चुनें परीक्षा केंद्र

  • छात्र अपने स्कूल के जरिए ही परीक्षा केंद्र बदलवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे.  
  • ये स्कूल की जिम्मेदारी होगी की वो छात्रों से संपर्क करे और पता करे कि क्या वो अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते है. परीक्षा केंद्र बदलने पर इसकी जानकारी उन्हें सीबीएसई को उपलब्ध करानी होगी.
  • स्कूल परीक्षा केंद्र बदलने की जानकारी सीबीएसई को देने के लिए ई परीक्षा पोर्टल का इस्तेमाल करेंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • स्कूल को छात्रों से 6 जून तक संपर्क करके जानकारी लेनी होगी.  
  • छात्र भी 9 जून तक परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन कर सकेंगे.  
  • स्कूलों को जानकारी 11 जून तक अपलोड करनी होगी.  
  • प्राइवेड कैंडिडेट भी 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं.  
  • स्कूल को 16 जून तक परीक्षा केंद्र बदलने की जानकारी अपलोड करनी होगी.  
  • छात्रों को भी परीक्षा केंद्र बदलने की जानकारी 16 जून तक देनी होगी.  
  • छात्र मोबाइल ऐप के जरिए 20 जून तक अपने सेंटर की लोकेशन चेक कर सकेंगे.  
  •